ट्रेन में चाय - कॉफी होगी महंगी by RailEnquiry Admin on 21 September, 2018 - 01:17 PM | ||
---|---|---|
![]() | ट्रेन में चाय - कॉफी होगी महंगी on 21 September, 2018 - 01:17 PM | |
ट्रेन के सफर के दौरान चाय और कॉफी पीने का शौक रखने वालों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाली चाय और कॉफी के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनों को जारी सर्कुलर के अनुसार बर्तनों में चाय या कॉफी देने की सुविधा को बंद करने के साथ ही भारतीय रेलवे ने चाय और कॉफी के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। |