ट्रेन में अब स्वाइप से जमा कर सकेंगे जुर्माना by RailEnquiry Admin on 25 December, 2017 - 06:16 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | ट्रेन में अब स्वाइप से जमा कर सकेंगे जुर्माना on 25 December, 2017 - 06:16 PM | |
बेटिकट क्षमता से अधिक लगेज, अनियमित टिकट के यात्री अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रेन में जुर्माना जमा कर सकते हैं | रेलवे ऑनड्यूटी टीटीई को स्वाइप मशीन देने की योजना बना रही है | ये पहल कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है | हालाँकि ये योजना कब तक लागू होगी ये स्पष्ट नहीं है | | ट्रेनों में कुछ यात्री जानबूझकर टिकट नहीं लेते हैं | कुछ लोग हड़बड़ी में ऐसा करते हैं और जांच के दौरान पकडे जाते हैं | इसके बाद टीटीई या अन्य चेकिंग दाल उनके खिलाफ जुर्माना लगते हैं | लगातार चोरियां व आपराधिक घटनाओं के कारण ज्यादातर यात्री रकम लेकर चलने से परहेज करते हैं | ऐसे यात्री चाहकर भी जुर्माना नहीं दे पाते और उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही का शिकार होना पड़ता है | |