| ट्रेन इंजन से फूटी डीजल की फुहार, भगदड़ by RailXpert on 08 September, 2013 - 03:00 AM | ||
|---|---|---|
RailXpert | ट्रेन इंजन से फूटी डीजल की फुहार, भगदड़ on 08 September, 2013 - 03:00 AM | |
कानपुर, एक प्रतिनिधि: सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को हादसा होते-होते बच गया। बांदा पैसेंजर ट्रेन रवाना होने के लिए प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी थी। ड्राइवर ने चलाने के लिए डीजल इंजन की रेस बढ़ाई तो धुएं के बजाय तेल की धार फूट पड़ी। यह देख प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई तो घबराए ड्राइवर ने इंजन को फौरन बंद कर दिया, वर्ना आग लगने पर बड़ी घटना हो सकती थी। | ||