ट्रनों का पता नहीं, फिर भी जारी किये टिकट, यात्रियों का हंगामा by RailEnquiry Admin on 03 April, 2018 - 11:17 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | ट्रनों का पता नहीं, फिर भी जारी किये टिकट, यात्रियों का हंगामा on 03 April, 2018 - 11:17 AM | |
भारत बंद आंदोलन ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया | सड़क मार्ग बाधित होने पर कुछ लोग स्थानीय दूरी तय करने के लिए भी रेलवे स्टेशन पहुंचे | जनरल टिकट खरीद कर ट्रेन के आने का इन्तजार करने लगे लेकिन उत्तर बिहार के अन्य स्टेशनों पर बंद समर्थकों द्वारा ट्रेनों को रोकने के कारण ट्रेनें समय से मुजफ्फरपुर नहीं पहुँच सकी | तीन घंटे से अधिक समय बीतने की बाद भी जब ट्रेन नहीं पहुंची तो यात्री टिकट वापस करने कर्मियों के पास गए परन्तु टिकट वापस करने से कर्मियों ने मना कर दिया | आक्रोशित यात्रियों ने इसकी शिकायत सेशन अधीक्षक से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ | सोमवार सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा | इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से एक भी ट्रेन नहीं गुजरी | बावजूद इसके यूटीएस काउंटर पर कर्मियों ने टिकट जारी कर दिए | यात्रयों का कहना था कि ट्रेन के आने के बारे में जानकारी नहीं थी तो फिर टिकट क्यों जारी किये गए | |