टूंडला के नगला रति में दो नए प्लेटफॉर्मों का होगा निर्माण by RailEnquiry Admin on 05 March, 2018 - 01:00 PM | ||
---|---|---|
![]() | टूंडला के नगला रति में दो नए प्लेटफॉर्मों का होगा निर्माण on 05 March, 2018 - 01:00 PM | |
मालगाड़ियों के लिए बनाये जा रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बनने के साथ ही कई जगह नए प्लेटफार्म भी बनाये जा रहे हैं जिसमे दिल्ली - हावड़ा रेल खंड में पड़ने वाले टूंडला जंक्शन के नगला रति गाओं में दो प्लेटफार्म बनाये जाएंगे | भारत का व्यस्ततम रेलखंड दिल्ली - हावड़ा रेलखंड ही है जहाँ से पूरे दिन अप एवं डाउन ट्रैक में लगभग 215 मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एवं मालगाड़ियों का आवागमन होता है। सवारी ट्रेनों की लेट लतीफी का कारण एक ही ट्रैक से एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ साथ मालगाड़ियों का भी गुजरना है | |