टीटीई और सफाई कर्मी में मारपीट by railgenie on 05 August, 2012 - 06:21 PM | ||
---|---|---|
railgenie | टीटीई और सफाई कर्मी में मारपीट on 05 August, 2012 - 06:21 PM | |
इलाहाबाद : जंक्शन पर शुक्रवार दोपहर एक टीटीई और सफाई कर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई, मौके पर जीआरपी के सिपाही पहुंचे और दोनों को पकड़कर थाने ले आए। जहां देर तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया। प्रभाकर श्रीवास्तव टिकट निरीक्षक के रूप में जंक्शन पर तैनात हैं। शुक्रवार दोपहर किसी काम से प्लेटफार्म नंबर एक स्थित ड्राइवर/गार्ड लॉबी गए थे। वहां से लौटते समय उनका अशोक नामक एक सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया। कहासुनी और गाली-गलौज से बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। बताते हैं कि मारपीट में पहले अशोक भारी पड़ा लेकिन बाद में प्रभाकर ने उसकी जमकर धुनाई की। खुलेआम स्टेशन पर हो रही मारपीट को देखने के लिए वहां काफी भीड़ लग गई। किसी ने सूचना जीआरपी को दी तो कई सिपाही मौके पर पहुंच गए और दोनों को पकड़कर थाने पर ले आए। जानकारी पाकर बड़ी तादात में टिकट निरीक्षक और वाणिज्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उधर सफाई कर्मियों को सूचना मिली तो वे भी भारी संख्या में पहुंच गए। टीटीई का आरोप था कि सफाई कर्मचारी ने उनके ऊपर थूका है जबकि सफाई कर्मी उनके बयान को झूठा बता रहा था। थाने में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कार्रवाई कराने के लिए लामबंदी करते रहे जब रेलवे पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की बात कही तो सब ढीले पड़ गए। बाद में जीआरपी निरीक्षक आरपी सिंह की मौजूदगी में पंचायत हुई जिसमें दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हो गए। सुलहनामा लिखवाकर दोनों को छोड़ दिया गया। |