जिले में माओवादी बंद का मिश्रित असर - by nikhilndls on 26 July, 2012 - 09:21 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | जिले में माओवादी बंद का मिश्रित असर - on 26 July, 2012 - 09:21 PM | |
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा आहूत 24 घंटाव्यापी बंद का बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मिश्रित असर देखा गया। एक ओर जहां झाड़ग्राम, मेदिनीपुर व खड़गपुर से जंगल महल आवागमन करने वाली निजी बसों की आवाजाही कम रही, तो दूसरी ओर माओवाद प्रभावित खड़गपुर-टाटानगर संभाग में ट्रेनों की आवाजाही स्वाभाविक बनी रही। बताते चलें कि पुरुलिया जिले से कुछ दिन पहले हुई शीर्ष माओवादी नेता विक्रम की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने बुधवार को जंगल महल के तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा व पुरुलिया में 24 घंटाव्यापी बंद का आह्वान किया था। हालांकि पिछले कुछ महीनों में माओवादियों की ताकत में कमी आने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। खास तौर पर रेल महकमे में सुरक्षा का तगड़ा प्रबंध किया गया। दिन की ट्रेनों में भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी। हालांकि पूरे दिन खड़गपुर-टाटानगर और खड़गपुर-आद्रा संभाग में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक कुमार ने किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना से इन्कार किया। इधर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि जिले के किसी भी हिस्से में बंद के दौरान हिंसा या किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई वारदात नहीं हुई। दूसरी ओर खड़गपुर के केंद्रीय बस स्टैंड से जंगल महल रूट की एक भी बस का परिचालन नहीं हुआ। जंगल महल क्षेत्र में शुमार झाड़ग्राम, बीनपुर, बेलपहाड़ी, जामबनी, गोपीबल्लभपुर, सांकराइल इत्यादि रूटों में बसें नहीं चलीं। |