जापानी दल ने की जांच, 200 की स्पीड से दौड़ाई जा सकेंगीं ट्रेनें by railenquiry on 27 August, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | जापानी दल ने की जांच, 200 की स्पीड से दौड़ाई जा सकेंगीं ट्रेनें on 27 August, 2012 - 03:01 PM | |
कोटा.! छोटे-मोटे फेरबदल के बाद नई दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर यात्री गाड़ियों को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जा सकेगा। इसके लिए सर्वे करके गई जापानी टीम ने मौखिक स्वीकृति दे दी है। जापान की 9 सदस्यीय टीम ने ढाई माह पूर्व इस रूट के पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया था।टीम ने इस रूट के ट्रैक को ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए उपयुक्त माना है। अब टीम के सदस्य रेलवे बोर्ड के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद ड्रॉफ्ट व डिटेल रिपोर्ट पेश की जाएगी।जापान के वित्त व उद्योग मंत्रालय के सहयोग से दिल्ली-मुंबई रूट पर जापान की 9 सदस्यीय टीम ने 29 दिनों में सर्वे पूरा किया था। इसके तहत मई माह में दल कोटा मंडल में पहुंचा था।टीम के सदस्यों ने कोटा से मोड़क स्टेशन तक फील्ड सर्वे किया था और रेल अधिकारियों से चर्चा भी की थी। इसमें ट्रैक की मौजूदा स्थिति, सिग्नल के स्टैंडर्ड, पुलों की स्थिति जैसे मुद्दों को शामिल किया गया था। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधनों की जरूरत पर बातचीत की गई थी। डीआरएम एन. मधुसूदन राव का कहना है कि टीम अब दिल्ली-मुंबई रूट का सर्वे पूरा कर चुकी है।टीम के सदस्यों ने इस रूट के ट्रैक को ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए उपयुक्त माना है। इस बारे में सर्वे टीम के सदस्यों की रेलवे बोर्ड के साथ बैठक होगी, जिसमें सर्वे के दौरान सामने आए तकनीकी विषयों पर भी चर्चा होगी। यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा, क्योंकि ट्रेनों की गति बढ़ाने से पहले रूट पर ट्रैक के दोनों तरफ फैंसिंग करना पहला काम होगा। साथ ही सिग्नल सिस्टम में बदलाव करना होगा। |