जानकारी के अभाव में बीच सफर में ही परेशानी झेल रहे यात्री by RailEnquiry Admin on 12 December, 2017 - 05:14 PM | ||
---|---|---|
![]() | जानकारी के अभाव में बीच सफर में ही परेशानी झेल रहे यात्री on 12 December, 2017 - 05:14 PM | |
हावड़ा - हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस से जा रहे यात्रियों को फिर से जानकारी ना हो होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि सैकड़ों यात्रियों को रेलवे ने बीच सफर नहीं उतार दिया जिसके बाद ज्यादातर यात्रियों को आगे जाने के लिए दूसरी ट्रेन भी नहीं मिली l रविवार सुबह हावड़ा से चलकर हरिद्वार जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस जैसे ही लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों को पता चला कि ट्रेन यही निरस्त कर दी गई है l बहुत से यात्रियों ने इस ट्रेन में हरिद्वार तक का आरक्षण करा रखा था जिसके बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ही हंगामा शुरू कर दिया l |