जल्द शुरू होगी दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन by railenquiry on 10 August, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | जल्द शुरू होगी दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन on 10 August, 2012 - 03:01 PM | |
रेल मंत्रालय पिछले तीन सालों (2009-12) में कुल 329 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, जिनमें से 17 ट्रेनें अभी नहीं चलाई जा सकी हैं। घोषणा के बाद भी न चलने वाली इन 17 ट्रेनों में दिल्ली व जयपुर के बीच प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। रेलवे सूत्रों का दावा है कि इस ट्रेन का संचालन इसी महीने शुरू किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 में पहली बार दो रूटों जयपुर-दिल्ली तथा अहमदाबाद-मुंबई के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। विभिन्न कारणों से इन दोनों ट्रेनों का अभी तक संचालन शुरू नहीं हो सका है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगस्त महीने में ही दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री मुकुल राय ने बताया कि 2009 से 2012 के बीच कुल 329 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। इनमें से 17 ट्रेनें विभिन्न कारणों से अभी तक नहीं चलाई जा सकी हैं। वर्ष 2010-11 में बरेली से लालकुंआ के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन इस रूट को ब्राडगेज में बदलने का काम अभी तक पूरा नहीं होने के कारण यह ट्रेन नहीं चलाई जा सकी है। यही नहीं आगरा-जयपुर के बीच प्रस्तावित शताब्दी ट्रेन को भी अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। |