जल संरक्षण रिसाइकिलिंग प्लांट से प्रतिदिन लगभग 60000 लीटर से भी अधिक पानी की बचत by RailEnquiry Admin on 05 June, 2018 - 11:52 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | जल संरक्षण रिसाइकिलिंग प्लांट से प्रतिदिन लगभग 60000 लीटर से भी अधिक पानी की बचत on 05 June, 2018 - 11:52 AM | |
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए जल संरक्षण को साकार करने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है । जल संरक्षण के लिए वर्षा जल को संरक्षण करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इसके साथ ही साथ भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत नये एवं पुराने कार्यालय भवनों की छतों से, सतह पर बहने वाले एवं बारिश की पानी को जल भंडारण की तकनीक “जल संचयन प्रणाली (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली” के द्वारा संग्रहित किया जा रहा है । |