जर्जर पुल से हो रहा ट्रेनों का परिचालन, कभी भी हो सकता हादसा by RailEnquiry Admin on 25 December, 2017 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
![]() | जर्जर पुल से हो रहा ट्रेनों का परिचालन, कभी भी हो सकता हादसा on 25 December, 2017 - 06:01 PM | |
मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज रेलखंड पर सेमरा स्टेशन के पास ब्रिटिशकालीन खड़वा पुल के खतरनाक घोषित होने के बाद भी इससे ट्रेनों का परिचालन लगातार हो रहा है | बताया गया है की सितम्बर 2017 में आयी बाढ़ के बाद पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया था और पिछले एक माह तक इससे होकर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था | |