जबलपुर - इटारसी रेल लाइन का विद्द्युतीकरण हुआ पूरा; रेलवे ने जारी किये अनुदेश by RailEnquiry Admin on 15 January, 2018 - 12:58 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | जबलपुर - इटारसी रेल लाइन का विद्द्युतीकरण हुआ पूरा; रेलवे ने जारी किये अनुदेश on 15 January, 2018 - 12:58 PM | |
जबलपुर से इटारसी के बीच विद्द्युतीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया ही और जल्द ही ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाले तारों से 25 हजार वाल्ट का करेंट दौड़ेगा | इसके लिए रेलवे के सुरक्षा विभाग ने सेफ्टी अलर्ट जारी करते हुए अपने सभी कर्मियों को सुरक्षा से जुड़े अनुदेश जारी किये हैं जिसमे ट्रैक पर काम करने वाले और गुजरने वाले कर्मियों के लिए साफ तौर पर निर्देश जारी किये हैं कि ट्रैक पर छाता या लोहे का कुछ भी सामान लेकर नहीं जाना है | रेलवे ने आसपास रहने वाले लोगों को भी जानकारी देने के लिए पोस्टर लगाए हैं | ज्ञात हो कि सरिया या फिर लोहे का सामान अगर ट्रैक पर दी गई अर्थिंग से भी छू जाये तो उसमे विद्द्युत आने की संभावना बढ़ जाती है | इन निर्देशों का पालन करने से किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है -
|