जनसाधारण में यात्री की मौत;रात में आई मुंबई मेल;एसी कोच में भी छूटे पसीने by railgenie on 30 June, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | जनसाधारण में यात्री की मौत;रात में आई मुंबई मेल;एसी कोच में भी छूटे पसीने on 30 June, 2012 - 06:00 AM | |
इलाहाबाद : कुर्ला से रक्सौल जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री मृत पाया गया। ट्रेन बुधवार की शाम अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटे देरी से जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 09 पर पहुंची तो जीआरपी के सिपाहियों ने उसे उतारा। विकलांग कोच में सफर कर रहे लगभग 50 वर्षीय इस यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। उसने लाल शर्ट और कत्थई रंग की पैंट पहन रखी है। जीआरपी ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। --------- रात में आई मुंबई मेल इलाहाबाद : मुंबई मेल के इंतजार में बुधवार को यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। सुबह जंक्शन पहुंचे यात्रियों को दिन भर गर्म हवाओं के थपेड़े खाने के बाद रात में ट्रेन नसीब हुई। पूर्वाह्न 11.10 बजे जंक्शन पहुंचने वाली यह ट्रेन रात में लगभग 08 बजे प्लेटफार्म छह पर पहुंची और 45 मिनट बाद रवाना हुई। ट्रेन के अधिक विलंबित होने से सुबह अपने परिवार के साथ जंक्शन पहुंचे मुसाफिरों की भारी फजीहत हुई। सियालदह-अजमेर, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस छह घंटे और हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची। --------- एसी कोच में भी छूटे पसीने इलाहाबाद : गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-1 में सफर कर रहे यात्री कूलिंग नहीं होने से पसीने-पसीने रहे। ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शाम 8.10 बजे पहुंची। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से शिकायत की जिस पर रेल कर्मचारी पहुंचे और एसी को ठीक किया। यह ट्रेन 8.24 बजे रवाना हो सकी। |