जंक्शन की गिरती आमदनी पर भड़के सीनियर डीसीएम; उन्नाव-बीघापुर रेलवे रूट की बढ़ेगी स्पीड by irmafia on 30 July, 2012 - 06:19 AM | ||
---|---|---|
irmafia | जंक्शन की गिरती आमदनी पर भड़के सीनियर डीसीएम; उन्नाव-बीघापुर रेलवे रूट की बढ़ेगी स्पीड on 30 July, 2012 - 06:19 AM | |
उन्नाव। जंक्शन की गिरती आमदनी पर सीनियर डीसीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने इसके लिए स्थानीय अफसरों को जमकर फटकार लगाई। डीसीएम ने एक माह का समय देते हुए कहा कि अर्निंग न बढ़ी तो स्थानीय अफसरों पर कार्रवाई होगी। वातानुकूलित शौचालय की आमदनी कम होने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि सुबह और शाम को एक बार एनाउंस कराकर यात्रियों को इसकी जानकारी दें। इस दौरान डीआरएम भी आए थे लेकिन वह स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में ही विश्राम करते रहे।शुक्रवार को अचानक डीआरएम जगदीश राय, सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव लावलश्कर के साथ उन्नाव जंक्शन आ धमके। स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डीआरएम सीधे एसएस कक्ष में चले गए। वहीं सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव आरक्षण कक्ष में पहुंचे। यहां आमदनी का चार्ट देखा तो गिरती इनकम पर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आरक्षण कक्ष प्रभारी से जानकारी ली तो उन्होंने जवाब दिया कि कानपुर के दलालों पर आरपीएफ ने शिकंजा कस दिया है जिससे वह लोग अब यहां नहीं दिखते हैं। इसी कारण आमदनी गिरी है। इस पर डीसीएम फटकारते हुए कहा कि दलालों से रेलवे की आमदनी बढ़ेगी। दूसरे कर्मचारी नेे यूपीएस खराब होने की जानकारी दी तो उन्होंने और दूसरे अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक इंजीनियर अंशुमान सिंह को जमकर लताड़ लर्गाई। कहा कि ज्वाइंट बैकअप कराओ ताकि बिजली जाने और जनरेटर चालू कराने के बीच कंप्यूटर बंद न हों। इसके बाद डीसीएम सीधे साइकिल स्टैंड पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेट लिस्ट के बारे में पूछा तो ठेकेदार बगलें झांकने लगा। कुछ अधिकारियों ने बाहर रेट लिस्ट लगा होने की जानकारी दी। बाहर जाकर देखा तो रेट लिस्ट पुरानी थी। उन्होंने यहां के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तुरंत नई रेट लिस्ट लगाई जाए। यहां से निकलने के बाद डीसीएम सीधे टीटी कक्ष पहुंचे। उन्होंने कार्यवाहक प्रभारी से अर्निंग के बारे में पूछा। रजिस्टर चेक करने के दौरान वही बात दोहराई तो मौजूद टीटी मुकेश ने गजेन्द्र सिंह की सबसे कम अर्निंग होने की जानकारी दी। इस पर उनका लहजा सख्त हो गया। कहा कि एक माह में अर्निंग नहीं सुधरी तो ट्रांसफर के लिए तैयार रहो। फिर वह डीआरएम के पास पहुंचे और सभी स्पेशल ट्रेन से बीघापुर के लिए रवाना हो गए। |