छह घंटे गुल रही बिजली, रेलकार्य प्रभावित by puneetmafia on 02 August, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | छह घंटे गुल रही बिजली, रेलकार्य प्रभावित on 02 August, 2012 - 12:01 AM | |
गोरखपुर : नई दिल्ली और गाजियाबाद- मुगलसराय रेल खंड पर ओवर हेड स्ट्रक्चर इक्यूपमेंट/ ग्रिड फेल हो जाने के चलते सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 19 ट्रेनें प्रभावित हुई। दूसरी तरफ मुख्यालय स्टेशन पर भी करीब छह घंटे बिजली गुल रही। ऐसे में रेलवे कालोनियों और विभागीय कार्यालयों के लोग मुश्किल में रहे। रेलकार्य प्रभावित हुआ। वैकल्पिक व्यवस्था से स्टेशन व अन्य जरूरी कार्यो को निपटाया गया। ट्रेनें तो ग्रिड फेल होने के चलते लेट रहीं। पर, मुख्यालय का कार्य स्थानीय स्तर पर आई खराबी के चलते प्रभावित हुआ। दिन के 12 बजे के आसपास बिजली गई तो लगभग 6 बजे आई। इस दौरान डेयरी कालोनी, बिछिया कालोनी, हास्पिटल कालोनी आदि में भी बिजली कट गई। गर्मी के मारे लोग परेशान रहे। पानी नहीं आने से घरेलू कार्य भी प्रभावित हुए। कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा। गर्मी के चलते कर्मचारी फाइलों से पंखे झलते रहे। दिन में ही अंधेरा छाया था। कार्मिक विभाग, परिचालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग में त्राहि मची रही। बंद रहने वाले अधिकारियों की खिड़कियां भी खुल गई थी। महाप्रबंधक कार्यालय की स्थिति भी खराब रही। इमरजेंसी लाइट से किसी तरह जरूरी कार्य निपटाए गए। स्टेशन पर बुकिंग और सिग्नलिंग आदि के कार्य वैकल्पिक साधनों से तो हो गए लेकिन अन्य कार्यो में बाधा ही आई। एसी नहीं चलने के चलते रेलकर्मी भी परेशान रहे। विभागीय सूत्रों का कहना था कि पावर स्टेशन बरहुआ और मोहद्दीपुर में आई खराबी के चलते रेलवे की बिजली कटी थी। ---------- रिटायरिंग रूम में हंगामा बिजली गुल का असर स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम में भी दिखा। यात्री अचानक बिजली कटने से परेशान हो उठे। एसी बंद होने के चलते कमरों में रहना मुश्किल हो रहा था। अधिकतर यात्री तो बाहर निकल आए। पर, लखनऊ जाने वाले रीतेश श्रीवास्तव तो वहीं हंगामा करने लगे। उनके शोर मचाने पर रेलकर्मी जुट गए और उन्होंने सारी बात बताई। उन्होंने तो अपना जमा पैसा भी वापस ले लिया और रेलवे को कोसते हुए निकल गए। अधिकतर यात्री बुकिंग के लिए आए और बिजली नहीं होने के चलते लौट गए। एसी लाउंज और जन आहार में भी कमोबेश यही हाल रहा। यात्री परेशान रहे। |