छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन आज से by Mafia on 05 December, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन आज से on 05 December, 2012 - 12:00 PM | |
रेल बजट में उद्घोषित छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 5 दिसंबर को प्रात:4 बजे से शुरू किया जाएगा। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का रैक मंगलवार की देर रात छपरा जंक्शन पर पहुंच गया। छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस छपरा से प्रस्थान कर बलिया, फेफना, चिलकहर, रसड़ा, इंदारा, मऊ, वाराणसी होते हुए मण्डुआडीह तक जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। |