चमकेगा-दमकेगा अपना जंक्शन by riteshexpert on 14 August, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | चमकेगा-दमकेगा अपना जंक्शन on 14 August, 2012 - 03:00 AM | |
इलाहाबाद : महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने को प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन पर कूड़ा कचरा ढूंढे से नजर नहीं आएगा। जंक्शन यार्ड और प्लेटफार्मो के साथ सरकुलेटिंग एरिया की चौबीसों घंटे सफाई की जाएगी। स्टेशन को चमकाने के लिए कर्मचारियों के साथ मशीनों का भी सहारा लिया जाएगा। महाकुंभ के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के साथ बड़ी संख्या में विदेशियों के आने की भी संभावना है। श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों की बहुत बड़ी संख्या ट्रेनों से भी संगम नगरी तक आने का अनुमान रेलवे प्रशासन लगा रहा है। ऐसे में रेल प्रशासन यात्री सुविधा से संबंधित कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी में सफाई का मुद्दा भी महत्वपूर्ण है। जंक्शन परिसर की ठीक से सफाई के लिए मंडल रेल प्रशासन की तरफ से सफाई का ठेका दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/6, 7/8, 9/10 की मुकम्मल सफाई के साथ रेलवे टै्रक, नालियों, मेन होल और सिविल लाइंस सरकुलेटिंग एरिया, स्मिथ रोड के नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज संख्या एक से जुडे़ चारो एप्रोच रोड जो नवाब यूसुफ रोड को जोड़ता है का सफाई कार्य शामिल है। रेलवे कार्यालयों की यांत्रिक सफाई के साथ ही जंक्शन के हावड़ा छोर से दिल्ली छोर के मध्य कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा। दो वर्ष की अवधि के लिए दिए जाने सफाई ठेका कार्य पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवेअफसरों के मुताबिक प्रयास है कि कुंभ के दौरान जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छी सोच लेकर जाएं। |