घोषणा के बाद नहीं रुकी ट्रेन by railenquiry on 19 July, 2012 - 09:19 AM | ||
---|---|---|
railenquiry | घोषणा के बाद नहीं रुकी ट्रेन on 19 July, 2012 - 09:19 AM | |
आसनसोल रेल मंडल के कुल्टी स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को आपातकालीन ठहराव की सूचना के बाद नहीं रुकने से ट्रेन पर सवार छात्र चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे कई छात्र घायल हो गया। संयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं ट्रेन पर सवार छात्राओं को उतारने के लिए चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकना पड़ा। इसमें रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कुल्टी स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।विद्यार्थियों ने बताया कि कुमारधुबी स्टेशन पर गोमो-बर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन के दो घंटा विलंब से आने की सूचना दी गयी। इसके बाद घोषणा की गयी कि धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस कुमारधुबी, बराकर और कुल्टी स्टेशन पर आज रुकेगी। जिसके बाद कुमारधुबी स्टेशन पर भारी संख्या में विद्यार्थी ट्रेन में सवार हो गए। लेकिन कुल्टी स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन रुकी नहीं बल्कि धीमी हो गयी। जिसके आनन-फानन में छात्र ट्रेन से कूदने लगे। लेकिन छात्राएं ट्रेन में ही रह गयी। जिसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया और छात्राओं को उतारा गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने कंट्रोल रूम में जाकर हंगामा किया। |