घाघरा रेल पुल पर रेल प्रशासन को रहना होगा चौकस 9676824 by irmafia on 19 September, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | घाघरा रेल पुल पर रेल प्रशासन को रहना होगा चौकस 9676824 on 19 September, 2012 - 09:00 PM | |
मनोहरपुर, संवाद सूत्र : हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत पोसैता एवं मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के बीच घाघरा रेल पुल संख्या 192 क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पुल पर कोई बड़ी रेल दुर्घटना न हो इसे लेकर रेल प्रशासन को चौकस रहने की जरूरत है। मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूर पौसेता स्टेशन की ओर घाघरा नाले पर 192 रेल पुल अप लाइन में क्षतिग्रस्त है। ब्रिटिश काल के बने रेल पुल के पूर्वी छोर में दरारें पड़ गई हैं। जो दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कोयल नदी से जुड़ा घाघरा नाले में कोयल नदी का पानी से पुल के नीचे की मिट्टी का कटाव होने के कारण पुल में दरारें आनी शुरू हो गई। जबकि सच यह है कि कई दशक पूर्व बना रेल पुल अपनी उम्र सीमा पार करते जा रहा है और पुल की मरम्मत समय-समय पर नहीं होने के कारण ही पुल की यह स्थिति हो गई है। इस पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि रेल प्रशासन फिलहाल पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के नीचे बालू से भरा बोरों की थाक लगाकर पुल का उपयोग कर रहा है। साथ ही पुल और क्षतिग्रस्त न हो पुल ध्वस्त होने से बचाने के लिए पुल के दूसरे छोर एवं रेल लाइन के किनारे मिट्टी का कटाव रोकने के लिए हजारों बोरों में बालू भरकर लगाया गया है। क्षतिग्रस्त पुल के उपर से 15 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलायी जा रही है। पुल की स्थिति बताती है कि यथाशीघ्र पुल की स्थायी मरम्मत या नवनिर्माण नहीं होती है तो बड़ी दुर्घटना रेल के दरवाजे पर खड़ी है। |