घटना पर रेलवे की सफाई, आपसी विवाद में हुआ हादसा by railenquiry on 19 August, 2012 - 09:02 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | घटना पर रेलवे की सफाई, आपसी विवाद में हुआ हादसा on 19 August, 2012 - 09:02 PM | |
कटिहार : शनिवार की रात न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन से 11 लोगों के फेंके जाने की घटना पर रेलवे ने सफाई दी है। इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया है कि यात्रियों के बीच विवाद के फलस्वरूप यह हादसा हुआ है। विवाद का कारण सीट अथवा अन्य कारण बताये जा रहे हैं। इस घटना को लेकर डीआरएम द्वारा जांच के आदेश दिये जाने की भी जानकारी दी गयी। डीसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोगों का इलाज सिल्लीगुड़ी में कराया जा रहा है। बताया कि बेगलुरु से गुवाहटी जा रही विशेष ट्रेन में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप बेलाकुंआ व रानीनगर स्टेशन के बीच यह घटना घटी। मृतक यात्रियों में असम के हाईला कांदी का 26 वर्षीय अतीकुरर्हमान व शेमुल इस्लाम शामिल है। घायलों में अशरफ हुसैन व शाहजहां अहमद चौधरी, अमीरुल इस्लाम, रसीक अहमद, हसीकुल इस्लाम सहित अन्य चार शामिल हैं। बताया गया कि कम जख्मी को 500, अधिक जख्मी को पांच हजार व मृतक के परिजनों को 15 हजार की राशि रेलवे द्वारा तत्काल प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। श्री मिश्रा ने भी बताया कि मामला संभवत: सीटों को लेकर था। हालांकि उन्होंने यह भी संभावना जतायी कि विवाद का कोई अन्य कारण भी हो सकता है। हालांकि यह बातें जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगी। डीसीएम ने बताया कि घटना बेलाकुंआ व रानीनगर स्टेशनों के बीच 21.5-6 किमी पर घटी। यहां गेटमैन ने इन सभी को गिरा पाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी व फिर इन सभी को इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी भेजा गया। श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि बेगलुरु से गुवाहटी के लिए कुल नौ ट्रेनें चलाई गयी है। यह घटना उक्त श्रेणी की तीसरी ट्रेन में घटी। |