ग्रिड फेल होने से चरमराई ट्रेन सेवाएं by railenquiry on 01 August, 2012 - 03:20 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | ग्रिड फेल होने से चरमराई ट्रेन सेवाएं on 01 August, 2012 - 03:20 PM | |
नार्दन ग्रिड फेल होने के महज 24 घंटे के भीतर ईस्टर्न व नार्थ ईस्टर्न ग्रिड में भी गड़बड़ी आ गई, जिससे बंगाल में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई। ईस्टर्न ग्रिड फेल होने से पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के जोन में ट्रेन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा। पूर्व रेलवे की 105 ट्रेनें प्रभावित हुई, वही दक्षिण पूर्व रेलवे की 60 ट्रेनों पर असर पड़ा। इनमें लंबी दूरी की व लोकल सभी ट्रेनें शामिल थीं। बिजली गुल होने से पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह और आसनसोल डिवीजन में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेन सेवा पूरी तरह से बाधित रही। पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने के बाद कुछ सेक्शनों में ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। ओवरहेड तारों से बिजली गुल होते ही जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं रुक गईं। डाउन दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस कुल्टी स्टेशन पर, डाउन दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस बेलमुड़ी स्टेशन पर जबकि डाउन पटना-जनशताब्दी एक्सप्रेस डानकुनी स्टेशन पर घंटों रुकी रही। हावड़ा व सियालदह स्टेशन से राजधानी ट्रेनों को काफी देर से रवाना किया गया, वह भी डीजल इंजन की बदौलत।हावड़ा स्टेशन के पूर्व व दक्षिण पूर्व सेक्शन की लंबी दूरी व उपनगरीय ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। अचानक ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, वहीं स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। हावड़ा स्टेशन में बिजली गुल होते हीपंखे, लाइट बंद हो गए। स्टेशन पर लगे सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीनें भी ठप हो गई। अव्यवस्था को देखते हुए स्टेशन प्रशासन द्वारा हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे राजकीय पुलिस को तैनात कर दिया गया। ज्यों-ज्यों शाम होती जा रही थी, स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। हैरान-परेशान यात्री बार-बार अपने ट्रेनों की जानकारी मालूम करने की कोशिश कर रहे थे। जिन लोगों के परिजन ट्रेनों में फंसे हुए थे, वे अपने लोगों का कुशल-क्षेम जानना चाहते थे। शाम पांच बजे के बाद हावड़ा स्टेशन से ट्रेन सेवा बहाल हुई। हावड़ा डिवीजन के प्रबंधक अनिर्वाण दत्त ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे के बाद डिवीजन के कुछ सेक्शनों में ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। बिजली आने के बाद हावड़ा से पहली लोकल ट्रेन शाम 4.55 बजे हावड़ा-सेवड़ाफुली स्पेशल रवाना की गई। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए छोटे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को डीजल इंजन से बड़े स्टेशनों तक ले जाया गया। वहीं हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू किया गया। |