ग्रिड के झटके से नहीं उबरीं ट्रेनें; आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त by RailXpert on 02 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | ग्रिड के झटके से नहीं उबरीं ट्रेनें; आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त on 02 August, 2012 - 09:00 PM | |
इलाहाबाद : मंगलवार दोपहर विद्युत ग्रिड फेल होने का असर बुधवार को भी ट्रेनों पर रहा। रेल संचालन पटरी से उतरा रहा। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से गंतव्य के स्टेशनों पर पहुंचीं जबकि आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त कर दी गई जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को 2816 नीलांचल एक्सप्रेस 8 घंटे, 2987 सियालदह-अजमेर 10 घंटे, 3111 लालकिला 14 घंटे, 2397 महाबोधि 6 घंटे , 3007 उद्यान आभा तूफान 12 घंटे, 2424 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ की राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे, 8109 राउरकेला लिंक 03 घंटे, 4083 महानंदा एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन 2562 स्वतंत्रता सेनानी और 2175 चंबल 6 घंटे देरी से जंक्शन पर आई। इसके अलावा 2418 प्रयागराज एक्स., 4056 ब्रम्हपुत्र मेल और 4164 संगम लिंक एक्सप्रेस ट्रेनें क्रमश: साढे़ तीन, तीन और दो घंटे के विलंब से पहुंचीं। ----------- आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रेल परिचालन प्रभावित होने से रेलवे प्रशासन ने आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। हावड़ा-नई दिल्ली 13039 जनता एक्सप्रेस 31 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रही जबकि 13040 दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस दो अगस्त को दिल्ली से निरस्त की गई है। ट्रेन नंबर 13111 कोलकाता-दिल्लीलालकिला एक्सप्रेस कोलकाता से एक अगस्त को निरस्त रही जबकि 13112 डाउन लालकिला दिल्ली से तीन अगस्त को निरस्त की गई है। ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा-कालका के बीच चलने वाली कालका मेल कालका से दो अगस्त को तथा 12312 कालका-हावड़ा, कालका से दो अगस्त को निरस्त है। 51823 इलाहाबाद-फर्रुखाबाद पैसेंजर एक को इलाहाबाद से निरस्त रही जबकि गाड़ी संख्या 64959 कोसीकला-आगरा कैंट कोसीकला से एक को नहीं चली। |