गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एक जोड़ी और साप्ताहिक मेला स्पेशल ट्रेन by railgenie on 28 September, 2013 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एक जोड़ी और साप्ताहिक मेला स्पेशल ट्रेन on 28 September, 2013 - 09:00 PM | |
गोरखपुर : दिल्ली के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दशहरा और दीपावली में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एक जोड़ी और साप्ताहिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद और लखनऊ के बीच 2 व 3 अक्टूबर को चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार 05035 स्पेशल गोरखपुर से 10, 17, 24, 31 अक्टूबर व 7, 14, 21 व 28 नवंबर को चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से दिन के 1 बजे से प्रस्थान कर खलीलाबाद से 1.40 बजे से, बस्ती से 2.15 बजे से, गोंडा से 3.15 बजे से चलकर बादशाहनगर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। इसी प्रकार 05036 स्पेशल आनंदविहार से 9, 16, 23, 30 अक्टूबर व 6, 13, 20 व 27 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी आनंदविहार से दिन के 1 बजे से चलकर गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। साधारण श्रेणी के 6, शयनयान के 6, एसी टू टियर के 1 व एसी थ्री टियर के 2 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे। 1द्विसाप्ताहिक ट्रेन भी चलेगी : मेला स्पेशल गोरखपुर से 12, 15, 19, 22, 26, 29 अक्टूबर व 2, 5, 9, 12 व 16 नवंबर को रात 8.30 बजे से चलाई जाएगी। वापसी में आनंदविहार से 13, 16, 20, 23, 27 व 30 अक्टूबर को तथा 3, 6, 10, 13 व 17 नवंबर को दिन के 1.50 बजे से चलाई जाएगी।गोरखपुर : दिल्ली के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दशहरा और दीपावली में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एक जोड़ी और साप्ताहिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद और लखनऊ के बीच 2 व 3 अक्टूबर को चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार 05035 स्पेशल गोरखपुर से 10, 17, 24, 31 अक्टूबर व 7, 14, 21 व 28 नवंबर को चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से दिन के 1 बजे से प्रस्थान कर खलीलाबाद से 1.40 बजे से, बस्ती से 2.15 बजे से, गोंडा से 3.15 बजे से चलकर बादशाहनगर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। इसी प्रकार 05036 स्पेशल आनंदविहार से 9, 16, 23, 30 अक्टूबर व 6, 13, 20 व 27 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी आनंदविहार से दिन के 1 बजे से चलकर गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। साधारण श्रेणी के 6, शयनयान के 6, एसी टू टियर के 1 व एसी थ्री टियर के 2 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे। 1द्विसाप्ताहिक ट्रेन भी चलेगी : मेला स्पेशल गोरखपुर से 12, 15, 19, 22, 26, 29 अक्टूबर व 2, 5, 9, 12 व 16 नवंबर को रात 8.30 बजे से चलाई जाएगी। वापसी में आनंदविहार से 13, 16, 20, 23, 27 व 30 अक्टूबर को तथा 3, 6, 10, 13 व 17 नवंबर को दिन के 1.50 बजे से चलाई जाएगी। |