गोरखपर-दिल्ली के बीच पिछले हफ्ते 110 मिनट औसतन देरी से चलीं ट्रेनें, ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हालात और बुरे होंगे by RailEnquiry Admin on 08 October, 2016 - 11:58 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | गोरखपर-दिल्ली के बीच पिछले हफ्ते 110 मिनट औसतन देरी से चलीं ट्रेनें, ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हालात और बुरे होंगे on 08 October, 2016 - 11:58 AM | |
भरतिया रेल अपनी ट्रेनों की गति बढाने के कितने भी प्रयास कर ले पर लगता नहीं की उसकी गति हाल फिलहाल में बढ़ने वाली है| रेलवे ने खुद ही स्वीकारा है की उनकी गति पिछले पांच वर्ष में धीमे ही हुई है ना की बढ़ी है| कुछ रुट्स पर बस अधिकतम गति बढ़ी है पर औसत गति धीमी हुई है|runningstatus.in ने अपने डाटा में पाया की गोरखपुर से रोजाना दिल्ली जाने वाली गाड़ियां पिछली हफ्ते औसतन 110 मिनट लेट रही हैं | हाल तो ये है की सिर्फ एक ट्रैन दो बार और एक ट्रैन एक बार समय पर पहुँच पाई| जबकि साप्ताहिक ट्रेनों का हाल और भी बुरा है| अगर आप साप्ताहिक चलने वाली पूरी वातानुकूलित ट्रैन ये सोचकर लेते हैं की वो तो सही समय पर पहुंचेगी तो आपको और भी निराशा होगी क्योंकि पिछले हफ्ते वो चार घंटे पच्चीस मिनट के विलम्ब से पहुंची थी|ये डाटा प्रातिदिन चलने वाली गाड़ियों का लिया गया जिसमे - कुलमिलाकर 7 गाड़ियां प्रतिदिन जाती हैं और जिनमे टिकेट मिल पाना अत्यधिक कठिन होता है| ये गाड़ियां हैं - 15707 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस12565 बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस12553 वैशाली एक्सप्रेस12555 गोरखधाम एक्सप्रेस12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस15909 अवध असम एक्सप्रेस इनमे से आम्रपाली एक्सप्रेस पिछले हफ्ते दो बार अपने समय पर पहुंची है और गोरखधाम एक बार| बाकी कोई भी ट्रेन समय पर एक बार भी नहीं पहुँच पाई है| मजे की बात ये है की 7 में से 4 गाड़ियां सुपरफास्ट हैं जिनके ठहराव न्यूनतम हैं| इन गाड़ियों के अलावा अलग अलग दिन पे चलने वाली कुल 15 गाड़ियां और हैं जिसमे 22411 नाहरलागुन ऐसी एक्सप्रेस भी शामिल है जो सिर्फ मंगलवार को जाती है वो साढ़े चार घंटे लेट थी|पर्व की इस समय जब स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है, रेलवे से यात्रा समय पर समाप्त हो जाए, ये और कठिन होता जा रहा है| |