गोंडा - बहराइच रेल खंड की आज होगी जांच by RailEnquiry Admin on 28 March, 2018 - 04:23 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | गोंडा - बहराइच रेल खंड की आज होगी जांच on 28 March, 2018 - 04:23 PM | |
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा - बहराइच रेलखंड पर किये गए अमान परिवर्तन के सुरक्षा से जुड़े मामलों का निरीक्षण बुधवार को रेल संररक्षा आयुक्त करेंगे | रेल सुरक्षा आयुक्त बुधवार को सुबह ग्यारह बजे गोंडा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन व मोटर ट्राली के माध्यम से गंगाधाम, बनगई आदि स्टेशनों से होते हुए बहराइच पहुंचेंगे | वह दो दिवसीय निरीक्षण के बाद सुरक्षा की खामियों को दूर करने के लिए अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेंगे | इस खामियों को दूर करने के बाद रेलवे की और से अमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने की हरी झंडी दी जाएगी | मन जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक रेलवे गोंडा बहराइच के बीच बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा | |