खुशखबरी : भागलपुर-जमालपुर के बीच चलेगी एक और पैसेंजर ट्रेन by nikhilndls on 06 November, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | खुशखबरी : भागलपुर-जमालपुर के बीच चलेगी एक और पैसेंजर ट्रेन on 06 November, 2012 - 03:00 PM | |
जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग के यात्रियों के लिए खुशखबरी। इस रेलमार्ग के यात्रियों की मांग जल्द पूरा होने की संभावना है। क्योंकि रेलवे ने जमालपुर और भागलपुर स्टेशन के बीच एक और पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नवंबर में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की योजना है।13072 डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बाद भागलपुर के लिए चार घंटे बाद अपर इंडिया एक्सप्रेस व छह घंटे बाद फरक्का एक्सप्रेस के पहुंचने का समय है। शाम 5.55 बजे साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर के बाद रात 11.40 बजे ही जमालपुर के लिए भागलपुर से ट्रेन है। चार से पांच घंटे के अंतराल में जमालपुर और भागलपुर के बीच ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान मुंगेर और भागलपुर में काम करने वाले लोगों को घर लौटने की समस्या खड़ी हो जाती है। वैसे लोगों को ट्रेन के लिए स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए इस रेलमार्ग के यात्रियों द्वारा पिछले दो सालों से भागलपुर-जमालपुर के बीच जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बाद एक और पैसेंजर ट्रेन की मांग की जा रही है। ट्रेनों की कमी के कारण रतनपुर, बरियारपुर, गनगनिया, अकबरनगर व मुरारपुर के यात्री भी जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से सफर करते हैं। वैक्यूम व चेन पुलिंग कर यात्री ट्रेन को जहां-तहां रोक देते हैं। इस कारण पिछले छह सात माह से ट्रेन का परिचालन समय पर नहीं हो पा रहा है। यात्रियों की मांग व उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे ने जमालपुर-भागलपुर के बीच एक और पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। |