क्रासिंग का फाटक टूटने से सिग्नल प्रणाली ध्वस्त by railgenie on 24 July, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | क्रासिंग का फाटक टूटने से सिग्नल प्रणाली ध्वस्त on 24 July, 2012 - 12:00 AM | |
मड़ौली गांव के पास गेट संख्या-90 पर फाटक टूटने से ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली ध्वस्त हो गई। इस दौरान करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। राजधानी, लालकिला एक्सप्रेस, ऊंचाहार समेत कई ट्रेनों को रोक-रोक कर धीमी गति से गुजारा गया।रेल सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे क्रासिंग पर गेटमैन राजेंद्र कुमार फाटक बंद कर रहा था। इस बीच फाटक का एक हिस्सा टूट गया, जिससे आटोमेटिक सिगनल प्रणाली ध्वस्त हो गई। गेटमैन ने मैथा स्टेशन पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे एसएनटी स्टॉफ ने तीन घटे की मशक्कत कर फाटक को ठीक किया। इस दौरान गुजरी राजधानी, लालकिला, ऊचांहार समेत सभी ट्रेनों को कासन पर धीमी गति से गुजारा गया। मैथा स्टेशन मास्टर सगीर अहमद ने बताया कि सुबह 6:20 पर क्रासिंग पर फाटक टूटा था। 9:05 पर फाटक की मरम्मत होने पर रेल यातायात सामान्य हो सका। |