| कोडरमा-नवाडीह के बीच पहली ट्रेन 25 से by railgenie on 22 June, 2013 - 03:30 PM | ||
|---|---|---|
railgenie | कोडरमा-नवाडीह के बीच पहली ट्रेन 25 से on 22 June, 2013 - 03:30 PM | |
25 जून 2013 कोडरमा के लिए ऐतिहासिक होगा। नवनिर्मित कोडरमा-नवाडीह रेलखंड पर इस रूट की पहली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक अन्नपूर्णा देवी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।1धनबाद रेल मंडल के अनुसार उपरोक्त पथ पर पांच कोच वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन कोडरमा-नवाडीह के बीच दिन भर में दो फेरे लगाएगी। कोडरमा-नवाडीह के बीच यह ट्रेन कोडरमा टाउन, महेशपुर और राकेशबाग स्टेशन पर रूकेगी। कोडरमा से नवाडीह तक दस रुपये और अन्य स्टेशनों के लिए न्यूनतम पांच रुपये किराया निर्धारित किया गया है।11999 में आरंभ हुआ काम : कोडरमा-गिरिडीह रेल पथ का कार्य वर्ष 1999 में आरंभ हुआ था। 14 साल में यह काम पूरा हुआ और 15 वें साल में इस रेल खंड पर रेलवे ने ट्रेन परिचालन को अनुमति दी। नतीजतन उक्त क्षेत्र के लोगों की मुराद पूरी होने जा रही है।जागरण संवाददाता, धनबाद : 25 जून 2013 कोडरमा के लिए ऐतिहासिक होगा। नवनिर्मित कोडरमा-नवाडीह रेलखंड पर इस रूट की पहली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक अन्नपूर्णा देवी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।1धनबाद रेल मंडल के अनुसार उपरोक्त पथ पर पांच कोच वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन कोडरमा-नवाडीह के बीच दिन भर में दो फेरे लगाएगी। कोडरमा-नवाडीह के बीच यह ट्रेन कोडरमा टाउन, महेशपुर और राकेशबाग स्टेशन पर रूकेगी। कोडरमा से नवाडीह तक दस रुपये और अन्य स्टेशनों के लिए न्यूनतम पांच रुपये किराया निर्धारित किया गया है।11999 में आरंभ हुआ काम : कोडरमा-गिरिडीह रेल पथ का कार्य वर्ष 1999 में आरंभ हुआ था। 14 साल में यह काम पूरा हुआ और 15 वें साल में इस रेल खंड पर रेलवे ने ट्रेन परिचालन को अनुमति दी। नतीजतन उक्त क्षेत्र के लोगों की मुराद पूरी होने जा रही है। | ||