कैंट स्टेशन पर बनेगा फूड प्लाजा, हुआ सर्वे by Mafia on 24 October, 2012 - 06:30 PM | ||
---|---|---|
Mafia | कैंट स्टेशन पर बनेगा फूड प्लाजा, हुआ सर्वे on 24 October, 2012 - 06:30 PM | |
वाराणसी : रेल महकमा कैंट स्टेशन पर पेड अति विशिष्ट कक्ष बनाने की तैयारी कर रहा है। प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक और फूड प्लाजा और सकरुलेटिंग एरिया में मेडिकल स्टोर भी खोलने की योजना है। इस बाबत मंगलवार को लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से वाराणसी आए और जगह के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ सर्वे किया। अब तक एसी व नॉन एसी प्रतीक्षालय में यात्रियों को नि:शुल्क दो घंटे तक ठहरने की सुविधा रही है। सामान्य स्थितियों में वीवीआइपी इन कक्षों में नहीं ठहरते थे। इनकी सुविधा को ध्यान में रखकर पेड अति विशिष्ट कक्ष बनाने की योजना बनाई गई है। सीनियर डीसीएम ने सकरुलेटिंग एरिया में पुराने तांगा स्टैंड के समीप स्थान का चयन किया है। इसकी अंतिम मंजूरी डीआरएम जगदीप राय देंगे। कैंट स्टेशन के निरीक्षण के बाद अश्विनी ने पत्रकारों को बताया कि पेड कक्ष में खानपान व आराम करने की सुविधा रहेगी। यात्रियों की मांग पर प्लेटफार्म नंबर पांच पर फूड प्लाजा के लिए स्थान खोजा गया। फूड प्लाजा पर यात्रियों के लिए चाय, कॉफी, नाश्ता, भोजन आदि उपलब्ध कराया जाएगा। खानपान सामग्री की पार्सल सुविधा भी उपलब्ध होगी। |