कुलियों ने चार घंटे काम रखा बंद by nikhilndls on 25 July, 2012 - 09:18 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | कुलियों ने चार घंटे काम रखा बंद on 25 July, 2012 - 09:18 PM | |
झांसी। मंगलवार को रेलवे कुली हड़ताल पर रहे और चार घंटे तक काम बंद रखा। हालांकि, स्टेशन प्रबंधक के आश्वासन के बाद वह काम पर लौट आए। लेकिन, इन चार घंटों में ही यात्री परेशान हो गए। शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन के यात्रियों को भी अपना सामान स्वयं ढोकर स्टेशन के बाहर लाना पड़ा।रेलवे द्वारा कुलियों की हाजिरी भरने की व्यवस्था अपने हाथ में लिए जाने के खिलाफ मंगलवार की सुबह आठ बजे से कुलियों ने काम बंद कर दिया था। इसके बाद वह सभी स्टेशन प्रबंधक कक्ष के बाहर बैठ गए। इस दौरान प्लेटफार्मों पर आकर रुकीं नई दिल्ली- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के यात्रियों को कुली न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे तक हड़ताल पर रहने के बाद कुलियों ने स्टेशन प्रबंधक एस के गौतम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुलियों की हाजिरी पूर्व की तरह कुली विश्राम गृह में लगाने की मांग की गई। स्टेशन प्रबंधक ने ज्ञापन सीनियर डीसीएम तक पहुंचाने और कुली विश्राम गृह में हाजिरी लगाने के लिए एक टिकट परीक्षक और बाबू को भेजने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर कुली काम पर लौटे।मालूम हो कि रेलवे ने जांच के दौरान पाया था कि पर्याप्त संख्या होने के बाद भी यात्रियों को प्लेटफार्म पर कुली नहीं मिलते हैं। खास कर रात के समय यह समस्या अधिक रहती है, क्योंकि कुछ खास कुली केवल दिन में ही ड्यूटी करते हैं। इसके चलते रेलवे ने दो दिन पूर्व कुलियों की हाजिरी भरने की व्यवस्था अपने हाथ में ले ली। लेकिन, कुलियों को यह व्यवस्था रास नहीं आ रही है। वह चाहते हैैं कि हाजिरी भरने की जिम्मेदारी पूर्व की भांति उन्हीं के बीच के किसी कुली (मुकद्दम) को सौंपी जाए। इसलिए वह नई व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। |