काशी विश्वनाथ व दून एक्सप्रेस निरस्त जबकि दर्जनों ट्रेन में चल रही अति विलंब से by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 10:25 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | काशी विश्वनाथ व दून एक्सप्रेस निरस्त जबकि दर्जनों ट्रेन में चल रही अति विलंब से on 14 November, 2017 - 10:25 AM | |
अत्यधिक विलंब से चलने के कारण सोमवार को देहरादून से हावड़ा जाने वाली और दून और वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ को निरस्त कर दिया गया l दूसरी ओर दर्जनों ट्रेनें विलंबित भी रही l अमृतसर से हावड़ा जाने वाली 13006 डाउन पंजाब मेल रविवार को ना आकर 20 घंटे विलंब से केंट पहुंची l इसी तरह किसान, अर्चना, पटना कोटा, बरेली, मरुधर, स्वतंत्रता सेनानी नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली काशी विश्वनाथ 10 से 12 घंटा विलंब से आई l |