कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर पठानकोट से गुलेर रेलवे स्टेशन तक दो रेलगाडिय़ां दौडऩी शुरू by riteshexpert on 22 September, 2012 - 12:01 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर पठानकोट से गुलेर रेलवे स्टेशन तक दो रेलगाडिय़ां दौडऩी शुरू on 22 September, 2012 - 12:01 PM | |
ज्वालामुखी । एक महीने के बाद कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर पठानकोट से गुलेर रेलवे स्टेशन तक दो रेलगाडिय़ां दौडऩी शुरू हो गई हैं। 19 अगस्त से वीरान पड़े रेलवे स्टेशनों पर रौनक आ गई है। अप डाउन करने वाली रेलगाडिय़ां के इस शेड्यूल में पठानकोट से सुबह सात बजे पहली रेलगाड़ी चलकर गुलेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचेगी। पठानकोट से सुबह 10 बजे दूसरी रेलगाड़ी गुलेर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.30 पर पहुंचेगी। गुलेर से दोपहर 11.30 से चलकर 2.30 पठानकोट पहुंचेगी। दूसरी रेलगाड़ी दोपहर दो बजे गुलेर से चलकर पठानकोट शाम पांच बजे पहुंचेगी। हालांकि, इन दोनों रेलगाडिय़ों के चलने से रोजाना सफर करने वाले कर्मचारी व स्कूली बच्चों को कोई फायदा नहीं होगा। रोजाना सफर करने वाले कमलेश, रमेश, सुधीर कुमार, जोगिंद्र सिंह, दशमेश सिंह, राकेश कुमार, दलीप सिंह, ईशा रानी, सुधा, दीपिका, रमना, सुनीता, अनीता आदि का कहना है कि जब तक सुबह करीब 7 बजे गुलेर से और शाम करीब 4 बजे पठानकोट से रेलगाड़ी नहीं चलती, उन्हें मजबूरन बसों मे मंहगा सफर करना पड़ेगा। रेल यातायात निरीक्षक लक्ष्मण का कहना है कि दो और रेलगाडिय़ां शीघ्र ही पठानकोट से गुलेर तक चला दी जाएंगी। इससे कांगड़ा घाटी के लोगों को पठानकोट से गुलेर तक राहत मिलेगी। जोगिंद्रनगर से कोपड़लाहड़ तक दो रेलगाडिय़ां पहले ही अप डाउन कर रही हैं। उत्तरी रेलवे के एसडीओ मनजीत गोयल का कहना है कि गुलेर से कोपड़ लाहड़ तक भारी बारिश के कारण रेल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक रेलगाड़ी को बहाल होने में अभी एक माह और लग सकता है। |