कल्याणपुर में मालगाड़ी छोड़ चला गया चालक by messanger on 26 July, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
messanger | कल्याणपुर में मालगाड़ी छोड़ चला गया चालक on 26 July, 2012 - 06:01 PM | |
कानपुर : ड्यूटी का समय खत्म हो जाने पर एक चालक मालगाड़ी को कल्याणपुर स्टेशन में छोड़कर चला गया जिससे नौ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। मालगाड़ी के वैगन गूबा गार्डेन रेलवे गेट तक होने से गेट भी नहीं खुल सका। जीटी रोड से स्टेशन आने के लिए यात्रियों को मालगाड़ी के नीचे से निकलना पड़ा। मथुरा से कानपुर आ रही मालगाड़ी सोमवार सुबह 8.20 बजे कल्याणपुर स्टेशन पहुंची तो इसे सिग्नल नहीं दिया गया और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। ट्रेन चालक शाकिर हुसैन पूर्वाह्न 11 बजे मालगाड़ी छोड़कर अनवरगंज स्टेशन स्थित विश्रामालय चले गए। चालक का कहना था कि उनकी ड्यूटी रेलवे नियमानुसार 12 घंटे से अधिक हो चुकी है। मालगाड़ी चालक के जाने से गार्ड कल्याणपुर स्टेशन पर ही दूसरे चालक का इंतजार करते रहे। घटना के चलते कल्याणपुर स्टेशन पर ट्रैक नंबर दो बाधित हो गया। कल्याणपुर स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। हालांकि मालगाड़ी आगे ले जाने के लिए दूसरे चालक की व्यवस्था करने में नौ घंटे लग गए और इस दौरान मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। इससे सुबह 8.20 बजे से सायं पांच बजे तक कल्याणपुर स्टेशन का रास्ता भी ब्लाक रहा। यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने के लिए इसी मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ा। --------------- मालगाड़ी के चालक को विश्राम की जरूरत थी, इसलिए दूसरे चालक से इस ट्रेन को आगे बढ़वाया गया। कमलेश कुमार, स्टेशन मास्टर कल्याणपुर स्टेशन |