ओवर ब्रिज तैयार, एप्रोच का इंतजार by railgenie on 01 August, 2012 - 03:20 PM | ||
---|---|---|
railgenie | ओवर ब्रिज तैयार, एप्रोच का इंतजार on 01 August, 2012 - 03:20 PM | |
दरभंगा रेलवे स्टेशन स्थित कठहलबाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार है लेकिन अभी तक एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से भंडार चौक, कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, सदर थाना, सदर प्रखंड समेत अन्य मोहल्लों के लोगों को कठिनाई हो रही है। निर्माण कंपनी इरकान द्वारा ससमय कार्य पूरा नहीं किया गया है। कई बार वरीय पदाधिकारी इसके लिए कंपनी को चेतावनी भी दे चुके हैं। एक दो बार पुल उद्घाटन के लिए अनुमानित तिथि की घोषणा भी कर दी गई थी परंतु अभी तक एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से पुन: यह लगने लगा है कि उद्घाटन में विलंब तय है। एप्रोच सड़क नहीं बनने से चूनाभट्ठी चौक के लोगों ने डीएम से शिकायत कर परेशानी से रूबरू कराया है।राम नारायण पूर्वे का कहना था कि सरकारी महकमे की उदासीनता से पैदल चलने में भी मुसीबत है। पप्पू कुमार, सुबोध शर्मा, अभय कुमार, किशोर मलिक का कहना था कि बडे़-बड़े गड्ढे में वर्षा का पानी लगने से बच्चे विद्यालय भी नहीं जा पाते हैं। दुकानदारी साफ ठप है। आये दिन कोई न कोई हादसा भी होता रहता है। इन लोगों ने आक्रोशित होकर कहा कि अगर इरकान द्वारा एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो ओवरब्रिज का उद्घाटन नहीं होने देंगे। साथ ही अनशन पर बैठ विरोध भी करेंगे। |