एनवक्त पर फैसले ने फिर लगाया नॉन स्टॉप डबल डेकर पर ब्रेक by AllIsWell on 24 July, 2012 - 03:20 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | एनवक्त पर फैसले ने फिर लगाया नॉन स्टॉप डबल डेकर पर ब्रेक on 24 July, 2012 - 03:20 PM | |
जयपुर.डबल डेकर ट्रेन की उम्मीद एक बार फिर 30 जुलाई तक के लिए टल गई है। पहले 23 जुलाई तक के लिए ही चलने वाली जयपुर दिल्ली नॉन स्टाप ट्रेन की अवधि सोमवार शाम को 30 जुलाई तक बढ़ा दी। रेलवे प्रशासन ने नॉन स्टॉप ट्रेन की तारीख अंतिम तारीख से 12 घंटे पहले बढ़ाई इस कारण लोगों को ट्रेन में अगले दिन का रिजर्वेशन कराने में परेशानी हुई। रेलवे प्रशासन ने सोमवर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन की तारीख बढ़ाने की घोषणा की। शाम तक यात्रियों को पता नहीं था कि अगले दिन ट्रेन चलेगी या नहीं। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्री बुकिंग के लिए परेशान होते रहे। रिजर्वेशन काउंटरों पर भी तारीख की घोषणा नहीं होने से बुकिंग क्लर्क ने रिजर्वेशन नहीं किया। मालवीय नगर निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मंगलवार को दिल्ली जाना था। रिजर्वेशन के लिए वे दोपहर 1 बजे रेलवे स्टेशन गए। वहां पर ट्रेन की आगे की चलने की घोषणा नहीं होने पर रिजर्वेशन नहीं हुआ। उन्होंने बताया की इस कारण वे पांच घंटे तक रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से पूछताछ करते रहे, लेकिन किसी ने ठीक से जवाब नहीं किया। |