एक और छोटी लाइन सीतापुर-मैलानी 15 अक्टूबर से खो जाने वाली है by RailEnquiry Admin on 27 September, 2016 - 11:15 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | एक और छोटी लाइन सीतापुर-मैलानी 15 अक्टूबर से खो जाने वाली है on 27 September, 2016 - 11:15 PM | |
भारतीय रेल छोटी लाइन (मीटर गेज) को हटाकर बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) में तेजी से बदल रहा है जिसका मतलब है की इन छोटी लाइन्स पर चलने वाली भारतीय रेलवे के इतिहास की झलक दिखाने वाली रेल गाड़ियां भी बंद होती जा रही हैं |कुछ इसी प्रकार 130 साल पुरानी सीतापुर-मैलानी छोटी लाइन 15 अक्टूबर के बाद बंद कर दी जाएगी और इस रूट को मेगा ब्लॉक करके इसे बड़ी लाइन में बदल दिया जाएगा| 15 अक्टूबर को इसपे छोटी लाइन की आखिरी ट्रेन चलेगी|इस जानकारी को यात्रयों का पहुंचाने के लिए चारों तरफ सूचना लगा दी गयी है | |