ऊपरी तल पर बनेंगे चार मेट्रो स्टेशन by railgenie on 28 April, 2012 - 08:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | ऊपरी तल पर बनेंगे चार मेट्रो स्टेशन on 28 April, 2012 - 08:00 PM | |
फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के लिए पहले तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में मेट्रो रेल स्टेशनों की पैमाइश के बाद कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव किया गया है। डीएमआरसी के सिविल इंजीनियरों ने शुक्रवार सुबह बदरपुर और वाइएमसीए के बीच 13.8 किलोमीटर के मध्य बनने वाले कुल नौ मेट्रो स्टेशनों में चार ऊपरी तल पर बनाए जाने का प्रस्ताव किया है। इन स्टेशनों को पिलरों के सहारे बनाया जाएगा। ये स्टेशन उन स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। इनके नीचे से वाहनों की आवाजाही सुचारु रहे, उसके लिए ओल्ड फरीदाबाद, सराय ख्वाजा, एनएचपीसी और अजरौंदा मेट्रो रेल स्टेशनों को चार-चार मीटर पीछे हटाकर बनाने का भी प्रस्ताव मेट्रो प्रमुख को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बदलाव की अंतिम रिपोर्ट रविवार तक तैयार हो जाएगी और सोमवार तक यह मेट्रो प्रमुख को भेज दी जाएगी। डीएमआरसी के सिविल इंजीनियर के के भारद्वाज ने बताया कि सभी स्टेशन दिल्ली की तर्ज पर ही बनाए जाएंगे। ऊपरी तल के इन स्टेशनों का डिजाइन दिल्ली के सरिता विहार मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर होगा। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मेट्रो प्रमुख डॉ. ई. श्रीधरन ने एक साल पहले जब बदरपुर-वाइएमसीए के बीच मेट्रो रेल मार्ग का निरीक्षण किया था तो उस समय सभी स्टेशन भूतल पर बनाने की सहमति बनी थी। इस प्रस्ताव के बाद जब निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो सिविल इंजीनियरों ने कुछ बदलाव की जरूरत महसूस की। बदरपुर बार्डर से फरीदाबाद वाइएमसीए तक मेट्रो रेल विस्तार में कुल 2,533.20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 13.8 किलोमीटर बदरपुर और वाइएमसीए के बीच बनने वाले नौ मेट्रो स्टेशन 1. सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल 2. एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल 3. मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन -भूतल 4. सेक्टर 27 ए मेट्रो स्टेशन-भूतल 5. बड़खल मोड मेट्रो स्टेशन-भूतल 6. फरीदाबाद ओल्ड मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल 7. अजरौंदा चौक मेट्रो स्टेशन-ऊपरी तल 8. फरीदाबाद न्यू टाउन मेट्रो स्टेशन-भूतल 9. वाइएमसीए मेट्रो स्टेशन-भूतल एनएचएआइ से फिलहाल कोई विवाद नहीं : डीएमआरसी डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल का दावा है कि फिलहाल एनएचएआइ के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। फरीदाबाद में मेट्रो रेल निर्माण का कार्य दो अलग-अलग चरणों में तेज गति से चल रहा है। पहले चरण में तय जगह पर पिलर की खुदाई का और दूसरे चरण में नौ मेट्रो स्टेशनों के लिए जगह की पैमाइश का। ऊपरी तल के मेट्रो स्टेशन से मिलेगी राहत : डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बनने वाले स्टेशनों को ऊपरी तल पर बनाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के लिए सिविल इंजीनियरों की टीम स्टेशनों की जगहों का पैमाइश कर रही है। दो दिनों में अंतिम रिपोर्ट मेट्रो प्रमुख कार्यालय में प्रस्तुत कर दी जाएगी। |