इलेक्ट्रिक ट्रेनों की राह में अभी कई बाधाएं;डेढ़ साल अभी और लगेगा : सीपीआरओ by riteshexpert on 02 September, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | इलेक्ट्रिक ट्रेनों की राह में अभी कई बाधाएं;डेढ़ साल अभी और लगेगा : सीपीआरओ on 02 September, 2012 - 12:00 PM | |
गोरखपुर। इलेक्ट्रिक ट्रेन से सफर करने में अभी वक्त लगेगा। यह वक्त दो साल तक हो सकता है। बाराबंकी से छपरा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए विद्युतीकरण की प्रगति देखकर यह कहना मुनासिब होगा। हालांकि रेल अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मार्च 2013 तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा। लेकिन सच्चाई यह है कि तार खींचने की कौन कहे, अभी करीब 100 किलोमीटर की दूरी में पोल ही नहीं गाड़े जा सके हैं।बाराबंकी से छपरा तक कुल 424 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने के लिए वर्ष 2008 में काम शुरू हुआ। मार्च 2012 तक इसे पूरा किया जाना था। मौजूदा हाल में बभनान स्टेशन तक काम पूरा कर लिया गया है। गोंडा से छपरा के बीच कई पार्ट में काम किये गए हैं। दूसरी अड़चन यह है कि बिजली सप्लाई देने के लिए तीन सबस्टेशन बनाने हैं। इन सबस्टेशनों को बिजली सप्लाई देने के लिए अलग से लाइन खींची जानी है। |