इंदौर रतलाम डेमू घटना - पास की लाइन का सिग्नल देख चालक ने चला दी थी ट्रेन by RailEnquiry Admin on 16 May, 2017 - 11:07 AM | ||
---|---|---|
![]() | इंदौर रतलाम डेमू घटना - पास की लाइन का सिग्नल देख चालक ने चला दी थी ट्रेन on 16 May, 2017 - 11:07 AM | |
पिछले रविवार रात इंदौर से चलकर रतलाम जाने वाली 79310 डेमू के इंजन के आठ पहिये पटरी से उतर गये थे | रेलवे की जांच में चालक, गार्ड सहित तीन और कर्मचारियों को दोषी पाया गया है | इन सभी को निलंबित करने के बाद इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं | |