इंटरसिटी एक्सप्रेस पर छात्रों ने जमाया कब्जा - Jagran Yahoo! India by nikhilndls on 01 September, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | इंटरसिटी एक्सप्रेस पर छात्रों ने जमाया कब्जा - Jagran Yahoo! India on 01 September, 2012 - 12:00 PM | |
दाउदपुर (सारण), निसं.: छपरा-सिवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर गुरुवार को शरारती तत्वों ने करीब डेढ़ घंटे तक इंटरसिटी एक्सप्रेस रोके रखा और हंगामा किया। छात्रों ने पूरी ट्रेन पर कब्जा जमा लिया था। जिसके कारण जनसेवा एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, बिहार संपर्क क्रांति सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवान से समय से समस्तीपुर के लिए खुली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह में जैसे ही एकमा स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन पर सवार कालेज के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी बीच ट्रेन खुल गयी। जिसके बाद एक गुट के छात्रों ने अपने साथियों को फोन कर दाउदपुर स्टेशन पर बुला लिया। दाउदपुर में ट्रेन रूकते ही ट्रेन के सभी डब्बों के हौज पाइप खोल दिए और आपस में उलझ गए। छात्रों के बीच हो रही मारपीट को देख यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। छात्रों के इस हंगामे से करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन वहां खड़ी रही। किसी तरह दाउदपुर स्टेशन मास्टर व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ट्रेन चालक ने छात्रों को समझाया-बुझाया। जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। रेल प्रशासन से कई बार सुरक्षा व्यवस्था की मांग की जा चुकी है। वहीं यात्रियों का कहना था कि ऐसा लगता है कि उपद्रवियों द्वारा बार-बार इस तरह के हादसे को अंजाम दिया जाता है। अगर उनके द्वारा कोई बड़ा हादसा कर दिया गया तभी शायद रेल प्रशासन की नींद खुलेगी। छात्रों के इस हंगामे के कारण उस वक्त जो ट्रेन जिस स्टेशन पर खड़ी थी वही पर उसे रोक दिया गया था। |