इंजन के गुजरते ही पटरी टूटी, बाल-बाल बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस by RailEnquiry Admin on 07 December, 2017 - 02:01 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | इंजन के गुजरते ही पटरी टूटी, बाल-बाल बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस on 07 December, 2017 - 02:01 PM | |
सप्तक्रांति एक्सप्रेस बुधवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई l चंद्रलोक चौक रेलवे गुमटी से पूर्वी तरफ 30 मीटर आगे शंटिंग साइड रेल लाइन पर ट्रेन का इंजन आगे बढ़ते ही पहले से चटकी पटरी टूट गई l लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा प्रेम रोगी l इसमें इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही सामने आ रही है l सूचना मिलने पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे l सुबह 11:30 बजे शंटिंग लाइन से प्लेटफार्म पर सप्त क्रांति प्लेस की जा रही थी l लोको पायलट 20 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन बढ़ा रहे थे l चंद्रलोक चौक से आगे बढ़ने पर पहले से चटकी पटरी पर इंजन गुजरा, उसके गुजरते ही पटरी दो भागों में अलग हो गई l इंजन तिरछा होने पर लोको पायलट नहीं इमरजेंसी ब्रेक लगाया l इससे बोगियां टूटी पटरी पर आने से बच गई l सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने इंजन को बोगी से अलग किया जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग ने पटरी को दोबारा परिचालन योग्य बनाया l |