इंजन की छत से उतरने को कहा तो पीट दिया by AllIsWell on 14 May, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | इंजन की छत से उतरने को कहा तो पीट दिया on 14 May, 2012 - 03:00 PM | |
कोटा.जयपुर में रविवार को ही ग्रुप डी के रेलवे भर्ती के एक्जाम के लिए जा रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। वे इंजन पर चढ़ गए। जब शंटिंग कर रहे लोको पायलट ने उन्हें टोका को उनको ही पीट दिया। इससे पायलट के सिर व पीठ में चोटें आईं। पायलट वहां से जान बचाकर भागे और स्टेशन में एक केबिन में घुसकर जान बचाई। बाद में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। लोको पायलट को देररात को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीआरपी ने फिलहाल मामले को जांच में रखा है।जीआरपी के अनुसार रेलवे कॉलोनी निवासी शंटिंग लोको पायलट प्रेमराज वर्मा रात 11 बजे जयपुर-कोटा ट्रेन में इंजन की शंटिंग कर रहे थे। इस ट्रेन से जयपुर में रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के लिए काफी सारे अभ्यर्थी भी जा रहे थे। उनमें से करीब 50 से अधिक अभ्यर्थी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। उन्हें शंटिंग कर रहे वर्मा ने टोका तो कहासुनी शुरू हो गई। अभ्यर्थी उनसे झगड़ा करने लगे। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। उन्होंने वर्मा को नीचे उतार लिया और मारपीट कर दी।वे जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे और स्टेशन मास्टर के केबिन में जाकर छिपे। बाद में आरपीएफ और जीआरपी का जाब्ता जयपुर ट्रेन पर पहुंचा और हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों को शांत कराया। उसके बाद दूसरे रेवले कर्मी सत्यनारायण ने इंजन को ट्रेन से जोड़ा और अभ्यर्थियों को ट्रेन के कोच में बिठाया। तब कहीं जाकर जयपुर के लिए ट्रेन रवाना हो सकी। वर्मा को सिर व पीठ में चोट लगने के कारण उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी ने उनके बयान के आधार पर मामले को फिलहाल मामले को जांच में रखा है। |