आरपीएफ का उप निरीक्षक व जवान निलंबित by nikhilndls on 15 May, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | आरपीएफ का उप निरीक्षक व जवान निलंबित on 15 May, 2012 - 06:00 AM | |
वाराणसी : रेल प्रशासन ने शनिवार की दोपहर एक प्रात:कालीन समाचार पत्र के छायाकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मंडुवाडीह स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के उपनिरीक्षक भास्कर सोनी व सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के जवान सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एएन झा ने दोनों आरोपियों को निलंबित कर कंट्रोल रूम से संबद्ध कर जांच बैठा दी है। कैंट स्टेशन के वर्कशाप में नई दिल्ली, लखनऊ व गोरखपुर से आए आला अधिकारी व इंजीनियर निरीक्षण कर रहे थे। फोटो खींचने पर छायाकार के साथ दोनों आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया। इसपर मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया। वह निलंबन की मांग करने लगे। दो घंटे की पंचायत के बाद सुरक्षा आयुक्त श्री झा ने दोनो आरोपियों के निलंबन की घोषणा की। इसके पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एमबी राजशेखरन व डीआरएम जगदीप राय व वाराणसी मंडल के प्रबंधक ललित कपूर ने भी मीडिया कर्मी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर खेद जताया। निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि सेलफोन पर डीआरएम के हवाले से जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने भी की। |