आरओबी के पीलरों में दरार की रिपोर्ट का इंतजार by railgenie on 27 July, 2012 - 09:01 AM | ||
---|---|---|
railgenie | आरओबी के पीलरों में दरार की रिपोर्ट का इंतजार on 27 July, 2012 - 09:01 AM | |
फरीदाबाद : बड़खल रेल ओवरब्रिज के 3 पिलरों में फरवरी में दरार पाया गया था। उस समय हूडा ने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च के इंजीनियरों को मामले की जांच करने को कहा था। संस्थान के इंजीनियरों ने मौके पर आकर मामले की जांच भी की, लेकिन अभी तक रिपोर्ट न आने से पिलरों में दरार की वजह सामने नहीं आ सकी है।घटना के समय कयास लगाया गया था कि रेल ओवरब्रिज के पास चल रही एक कंपनी में चलने वाले भारी हैमर की वजह से दरार आई होगी। लेकिन हूडा को इसे वजह मानने का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला। इसलिए हूडा ने मामले की जांच की जिम्मेदारी श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च को सौंपी। संस्थान के इंजीनियरों ने दरारों की जांच भी कर ली है, लेकिन करीब 5 महीने बाद भी मामले की रिपोर्ट हूडा अधिकारियों को सौंपी नहीं गई है। हूडा अधिकारियों के अनुसार तीनों पिलर में अभी केवल ऊपर की 2 इंच परत में दरार है। फिलहाल इन दरारों को आसानी से भरा जा सकता है, लेकिन अगर इन्हें गंभीरता से न लिया गया तो कुछ समय बाद दरारें अधिक हो सकती हैं और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।हूडा एसई टी.डी. चोपड़ा ने बताया कि मामले की जांच करने वाली संस्था से रिपोर्ट के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दरारें इतनी अधिक नहीं हैं, जिससे नुकसान हो सके। |