आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई ने यात्री को पीटा by eabhi200k on 18 August, 2012 - 06:02 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई ने यात्री को पीटा on 18 August, 2012 - 06:02 PM | |
कटिहार से अमृतसर तक जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस के एसी बोगी बी वन में बीती रात सेमापुर व नौगछिया स्टेशनों के बीच आइडी पू्रफ्र को लेकर शुरू हुई बहा मारपीट में बदल गई। इस क्रम में टीटीई ने यात्री यूपी निवासी डॉ. अजय की पिटाई कर दी। इससे यात्री जख्मी हो गए। टीटीई ने यात्री की आइडी पू्रफ्र छिनकर 1300 रुपये जुर्माना लेकर रसीद भी नहीं दी। पीड़ित यात्री डॉ. अजय ने बताया कि 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस से वे कटिहार से हाजीपुर जा रहे थे। एसी बोगी बी वन में उनका कंफर्म बर्थ 48, 56 था। सेमापुर स्टेशन के पास टीटीई ने टिकट के साथ आइडी पू्रफ्र की मांग की। उन्हें दोनों दिया गया। इस पर टीटीई ने आइडी पू्रफ्र में डॉ. अजय रहने और चार्ट पर सिर्फ अजय होने का सवाल उठाया। इसके बाद टीटीई उन्हें सीट से उठा दिया। वह मेरे आइडी पू्रफ्र को भी रख लिया। पीड़ित अजय ने कहा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद जीआरपी में टीटीई के खिलाफ शिकायत करने गये लेकिन वहां शिकायत का आवेदन नहीं लिया गया। जंक्शन की शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज कर दी गई है। सोनपुर मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा ने बताया कि टीटीई वीपी सिंह द्वारा यात्री के साथ मारपीट व जुर्माना लेकर रसीद नहीं देने की शिकायत मिली है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। |