आजसू ने निर्माणाधीन रेलवे निर्माण कार्य ठप कराया by riteshexpert on 16 July, 2012 - 10:33 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | आजसू ने निर्माणाधीन रेलवे निर्माण कार्य ठप कराया on 16 July, 2012 - 10:33 PM | |
आजसू पार्टी ने बरकाकाना भाया रांची रेलवे लाइन निर्माण कार्य कर रहे रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी, एमजीसीपीएल के काम कों रविवार को अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया। आंदोलनकारियों ने कडरू में काम कर रहे एमजीसीएल के जेसीवी मशीन सहित दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये। आंदोलनकारी रविवार की सुबह से ही रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में कडरू, जोबो, दाड़ीदाग, खपिया, सांकी व पाली में विभिन्न जत्थों के रूप में उपस्थित होकर काम को बाधित किया। आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने बताया कि कंपनी द्वारा नियमों की अवहेलना कर हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों के घरों को काफी क्षति पहुंची है। साथ ही ब्लास्टिंग के कारण खेती योग्य भूमि पर पत्थरों के गिरने से खेत को नुकसान हो रहा है। श्री चोधरी ने बताया कि कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार देने में भी आनाकानी कर रही है। इन्हीं मांगों के समर्थन में आजसू ने अल्टीमेटम दिया था कि कंपनी अपनी नीति में सुधार लााये, परन्तु प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने के कारण ही हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। |