आईडी प्रूफ से मिलेगा तत्काल टिकट-आईआरसीटीसी ने रद्द की पांच लाख आईडी by railgenie on 01 July, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | आईडी प्रूफ से मिलेगा तत्काल टिकट-आईआरसीटीसी ने रद्द की पांच लाख आईडी on 01 July, 2012 - 03:00 AM | |
तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे अलग काउंटर खोलेगा। हेरफेरी न हो इसकी निगरानी के लिए नए काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं तत्काल टिकट के आईप्रूफ भी अनिवार्य होगा। शुक्रवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वी के गुप्ता ने बताया कि बुकिंग क्लर्को के आरक्षण काउंटर पर मोबाइल लाने पर भी रोक रहेगी। गुप्ता ने बताया कि तत्काल के नई व्यवस्था बनाने के लिए रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई क्रिश और आईआरसीटीसी को निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने यह कार्रवाई तत्काल टिकटों की कालाबाजारी के बाद की है। बता दें इमरजेंसी में यात्रा करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी लेकिन इस पर दलालों ने कब्जा लिया। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने लोगों को ऑनलाइन रेलवे टिकट आरक्षण में आ रही भारी दिक्कतों को दूर करने के लिए पांच लाख से भी ज्यादा ई-मेल आईडी को रद्द कर दिया गया है। आईआरसीटीसी ने उन आईडी को रद्द किया है जो एक नाम से दर्ज एक आईडी के नियम का उल्लंघन कर बनाई गई थीं। इसमें एजेंटों की भी लगभग 44 हजार आईडी भी शामिल हैं। आईआरसीटीसी के जेजीएम-पीआर प्रदीप कुंडू ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कुंडू ने बताया कि आईआरसीटीसी इस बात पर चौकसी रख रही है कि एक व्यक्ति एक से अधिक आईडी न बना सके और इसके लिए मोबाइल नंबर के जरिए सत्यापन भी किया जाता है। आईआरसीटीसी पहले ही एजेंटों पर सुबह आठ से 10 बजे तक सभी तरह के टिकट आरक्षित करने पर रोक लगा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को ऑनलाइन टिकट लेने में काफी दिक्कतें आती |