अवैध अतिक्रमणकारियों पर रेल प्रशासन का डंडा by greatindian on 17 September, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | अवैध अतिक्रमणकारियों पर रेल प्रशासन का डंडा on 17 September, 2012 - 06:00 AM | |
बनमनखी (पूर्णिया): रेल प्रशासन द्वारा इन दिनों एक बार फिर से अवैध अतिक्रमणकारियों को उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे की भूमि पर लंबे समय से कीमती भूमि अतिक्रमण कारियों के कब्जे में रही है। हर बार रेल प्रशासन द्वारा इसी प्रकार अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके आशियाने को उजाड़ा जाता हैं एवं फिर कुछ दिनों बाद मोटी रकम लेकर बममनखी में पदस्थापित रेल पदाधिकारी, आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से पुन: रेलवे की कीमती भूमि पर घर बनवाते रहे हैं। बनमनखी रेल की कीमती खाली जमीन पर अतिक्रमणकारी इस प्रकार घर बनाते एवं उजड़वाते रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर रेलकर्मी मालामाल होते रहे हैं। अभी भी कई अतिक्रमणकारियों के घर रेलवे की भूमि पर बचे हुए हैं। ये वैसे लोग हैं जो रेलवे के पदस्थापित पदाधिकारियों के चहेते हैं। रेलवे की भूमि पर एवं रेल लाईन के बीचों अभी भी सब्जी बाजार रेलकर्मियों द्वारा अवैध रूप से लगवाए जा रहे हैं जिससे मोटी रकम की कमाई भी प्रतिदिन रेलकर्मियों को होती है। न तो उन्हें रेलयात्रियों की सुविधा का ख्याल है और न ही साफ-सफाई से मतलब है। मतलब है तो सिर्फ और सिर्फ अवैध कमाई से। बड़ी लाईन निर्माण के नाम पर एक बार फिर से रेल कर्मियों के कमाई का जरिया खुला है एवं निर्वाध रूप से मोटी रकम की कमाई हो रही है। |