अब नंगल डैम-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी by puneetmafia on 04 October, 2013 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | अब नंगल डैम-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी on 04 October, 2013 - 03:00 PM | |
चंडीगढ़ के आसपास के यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं मिल रही हैं। अक्टूबर माह में यहां के यात्रियों को तीन तीन ट्रेनें मिली हैं। पूर्व रेलमंत्री व स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल ने वीरवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से नंगल-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नांदेड़ साहिब के लिए रवाना किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के स्थानीय नेता, मेयर सुभाष चावला, अंबाला मंडल के डीआरएम कठवाल व आरपीएफ के अधिकारी महेंद्र कुमार, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर विजेंद्र सिंह व जीआरपी के तीरथ राम उपस्थित थे। |